रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके के एक गराज संचालक गणेश यादव ने अपने पूर्व जनरल मैनेजर पर 6 लाख के गबन का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष से मीडिया ने संपर्क करने का प्रयास किया है लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि ये गराज संचालक वही है जो दलदल सिवनी इलाके में बिना RTO के अनुमति के गाड़ियों के बॉडी पार्ट्स लगवाने और बेचने का धंधा खुलेआम चल रहा है। पीएस फोर व्हील्स के गोदाम में आधे से ज्यादा गाड़ियां RTO से बिना परमिट के वहां खड़ी की गई है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गोदाम के भीतर गाडियां और उसके पार्ट्स भी कटे हुए निकले। पंडरी थाने में दर्ज किया गया है। मामलें में जांच चल रही है। सूत्रों का कहना है कि PS फोरवील्स के संचालक गणेश कुमार यादव द्वारा अपने ही जनरल मैनेजर के पर गाड़ियों के लेन-देन के मार्फ़त 6 लाख का गबन किया है ऐसा आरोप लगाया था मगर इस आरोप को गणेश यादव सिद्ध नहीं कर पाए है।
इस मामलें की आधिकारिक पुष्टि हम नहीं कर रहे है जल्द इस मामलें की सच्चाई और इसकी असलियत जानने के लिए सभी पक्षों से संपर्क किया जा रहा है।