छत्तीसगढ़

सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर की बैठक D.D. Nagar दिगंबर जैन मंदिर में हुई संपन्न

सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर की बैठक D.D. Nagar दिगंबर जैन मंदिर में हुई संपन्न

Raipur रायपुर: श्री दिगंबर जैन सकल जैन समाज रायपुर की एक बैठक का आयोजन डी. डी. स्थित श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर रायपुर में किया गया। सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के वर्तमान अध्यक्ष नरेश सिंघई ने बताया की आयोजित बैठक में जैन धर्म के सब से बड़े पर्वधिराज श्री पर्युषण महापर्व पर पड़ने वाली क्षमा वाणी दिवस पर सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के समस्त मंदिरों के सदस्यो द्वारा सामूहिक क्षमा वाणी पर्व का आयोजन राजधानी रायपुर के अनुरूप वृहद पैमाने पर एक साथ किए जाने की रूप रेखा पर चर्चा की गई। साथ ही साथ प.पु. समा

धिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महामुनिराज के 17 अक्टूबर 2024 को शरद पूर्णिमा के दिन में पड़ने 78 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः प्रभात फेरी,विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन, राजधानी रायपुर के समस्त दिगंबर जैन मंदिरों एवं समस्त धर्म के धर्म प्रेमी बंधुओ,समस्त संत समाज,सामाजिक संस्थाओं,व्यक्तियों,जन सेवको को आमंत्रित कर महाआयोजन आयोजित करने की चर्चा भी की गई। नरेश जैन ने बताया की विश्व वंदनीय संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज जी की सल्लेखना पूर्वक समाधि 17 फरवरी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ में हो गई थी। और ये हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि समाधि के पूर्व हम राजधानी रायपुर वासियों को उनका पावन सानिध्य प्राप्त हुआ था। छत्तीसगढ़ में ऐसे महान आचार्य की समाधि से यह धारा पावन हो गई है। इसलिए सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर ने उनके 78 वे जन्म दिवस को महामहोत्सव के रूप में मानने का निर्णय लिया है। इस बैठक में विशेष रूप से रायपुर के समस्त दिगंबर जैन मंदिरों के ट्रस्टी,अध्यक्ष ,कार्यकारणी सदस्य बा. ब्रह्मचारी सुनील भईया जी, विनोद बड़जात्या जी ,सनत जैन, नरेश सिंघई, इंजी.मनीष जैन,सुजीत जैन,राजेश जैन टैगोर नगर,यशवंत जैन,अरविंद बड़जात्या,नरेश पाटोदी,नवीन जैन,दीपक जैन,अंकुर जैन,सुबोध जैन,पुष्पेंद्र जैन,रमेश जैन ,लोकेश जैन, आनंद जैन,शशांक जैन,दीपक जैन,प्रणीत जैन,आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button