बंद पड़े चौपाटी में बेच रहे थे अवैध शराब, TI सुधांशु बघेल ने की बड़ी कार्रवाई

रायपुर।आमानाका थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए बंद पड़े चौपाटी क्षेत्र से संचालित अवैध शराब बिक्री के नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) संदीप कुमार पटेल के नेतृत्व में की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में दिनांक 29 जनवरी 2026 को पश्चिम रायपुर के थाना आमानाका क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध शराब की बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाना था। इसी दौरान थाना आमानाका पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुकुरबेडा ओवरब्रिज के नीचे देवार पारा क्षेत्र में बोदु देवार एवं उसका साथी बलवंत देवार अवैध रूप से शराब बिक्री कर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुधांशु बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।
रेड के दौरान पुलिस ने बोदु देवार और बलवंत देवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब गोवा की 11 नग बोतलें तथा 49 नग देशी मशाला शोले शराब (प्रत्येक पौवा 180 एमएल) बरामद की। इस प्रकार कुल 60 पौवा अवैध शराब को विधिवत जप्त किया गया। जप्त की गई शराब को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध शराब बिक्री के पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है और शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि रायपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के सघन अभियान चलाकर नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब बिक्री से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही थीं, जिस पर अब प्रभावी नियंत्रण लगेगा। रायपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब बिक्री या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
रायपुर पुलिस – शांति, सुरक्षा और जनविश्वास के लिए प्रतिबद्ध।




