छत्तीसगढ़Top NewsVideoभारत

तीन चेकपोस्ट तोड़कर फरार हुए थे गांजा तस्कर, देखें VIDEO…

रायपुर. रायपुर और महासमुंद पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पहले तीन चेकपोस्ट तोड़कर फरार होने की कोशिश की थी। आरोपी सिंगोड़ा, पटेवा और तुमगांव के चेकपोस्ट तोड़कर जा रहे थे, जिसमें तुमगांव चेकपोस्ट पर एक पुलिसकर्मी को घायल करते हुए वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस वाहन और बैरिकेड तोड़कर फरार होने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार गुप्ता और अमित सिंह महाराष्ट्र के निवासी हैं। दोनों 35 किलोग्राम गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े 17 लाख रुपये है। गिरफ्तारी के बाद इनके कब्जे से कुल 25 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया, जिसमें गांजा, वाहन और अन्य सामग्री शामिल हैं।

घटना 25 जनवरी को हुई, जब रायपुर ग्रामीण के थाना विधानसभा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते हुए महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद महासमुंद पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन तस्करों ने वाहन चलाकर फरार होने का प्रयास किया। इसके बाद रायपुर विधानसभा पुलिस ने आमसिवनी रिंग रोड नंबर 3 के ब्रिज के पास डायल 112 गाड़ियों से दबोच कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

इस घटना में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया, जब आरोपियों ने पुलिस पर कार चढ़ाई। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय’’ के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना और अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी रोकना है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। महासमुंद और रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। उनके कब्जे से जब्त वाहन क्रमांक एमएच 46 सीव्ही 2841, 35 किलोग्राम गांजा और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button