Raipur Breaking: गंज में चाकू लेकर घूमते युवक गिरफ्तार
Raipur Breaking: गंज में चाकू लेकर घूमते युवक गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अपराधिक / असामाजिक व्यक्तियों की लगातार चेंकिग की जा रही है एवं मुखबीर लगाये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.09.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गंज मंडी चबूतरा गंजपारा के पास एक व्यक्ति जो लाल कलर का टी-शर्ट नीले कलर का पेंट पहना है अपने पास धारदार चाकू रखा है, कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
नाम पता पुछने पर अपना नाम वंश सेन पिता विनोद सेन उम्र 19 साल निवासी स्टेशन रोड केलकरपारा का रहने वाला बताया, वंश सेन की जामा तलाशी लेने पर कमर में छिपा कर रखा एक धारदार चाकू मिला, चाकू रखने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं किया कि वंश सेन के कब्जे से धारदार चाकू लंबाई 11 इंच गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी वंश सेन उर्फ बाबू उर्फ माफिया पिता विनोद सेन उम्र 19 साल निवासी केलकरपारा के विरूद्ध पूर्व में भी थाना डी०डी० नगर एवं देवेन्द्र नगर में लड़ाई झगड़ा मारपीट के अपराध दर्ज है. वंश सेन अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है कि थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्य बढ़ी घटना घटित होने से पहले आरोपी को चाकू सहित पकड़ा गया है एवं आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 319/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। उक्त किस्म के अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- वंश सेन उर्फ बाबू उर्फ माफिया पिता विनोद सेन उम्र 19 साल निवासी केलकरपारा रायपुर थाना गंज रायपुर।