VideoTop Newsछत्तीसगढ़भारत

Raipur Breaking: तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

CG

रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां हीरापुर इलाके में सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ़्तार ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और इलाके में शोक का माहौल है।

कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि यह हादसा देर रात लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। मृत युवक सड़क पार कर रहा था तभी अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर इलाके को घेराबंदी की और ट्रैफिक को डायवर्ट किया, ताकि भीड़ न जुटे और स्थिति नियंत्रण में रहे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ट्रक व चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button