
रायपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की विलादत (जन्मदिवस) के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशरफ हुसैन के नेतृत्व मे राजधानी रायपुर में निकले अजीमुश्शान जुलूसे मोहम्मदी का भव्य स्वागत हर साल की तरह इस् साल भी जयस्तम्भ चौक पर बने विशाल मंच से किया गया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिहदेव ने मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी के मुबारक देते हु कहा प्रेम और भाईचारे का संदेश देता यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली और बरकत लाए। विशाल शर्मा ने भी समाज को बधाई देते हुए कहा कि पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया और हमेशा अमन और भाईचारा बना रहे।

जिसमें विशेष रूप से प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिहदेव जी ( बाबा साहब ) विशाल शर्मा जी, पीसीसी महामंत्री द्वय सकलेन कामदार जी कन्हैय्या अग्रवाल जी, अनीस निजामी जी अल्पसंख्य विभाग के महामंत्री जावेद नक़वी, सचिव जुनैद हुसैन, युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज खान, मो. जावेद, मो.नसीम, मो, शाहनवाज़, सरफराज खान, रजा सोलंकी, साबिर खान,मो, अवैश,हसन खान, मो आदिल सहित बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।





