
रायपुर. रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹31,270 नकद और ताशपत्तियां जब्त कीं। यह कार्रवाई होटल महिन्द्रा के पास स्थित एक गली में की गई, जहां सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती
पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को जुआ और सट्टा गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में गुप्त सूचना और पेट्रोलिंग के माध्यम से ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां हो रही हैं।
गुप्त सूचना और रेड
8 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र में होटल महिन्द्रा के पास कुछ लोग नकदी दांव पर लगाकर ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की। मौके पर छह लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
योगेश अग्रवाल (48), निवासी राम नगर, दिशा कॉलेज के पास, थाना सरस्वती नगर, रायपुर
योगेश साहू (45), निवासी खम्हारडीह विधानसभा रोड, थाना खम्हारडीह, रायपुर
परमानंद चमेडिया (64), निवासी बेगम पडे, जिला हैदराबाद, तेलंगाना
सतीश अग्रवाल (55), निवासी सहकारी पथ, समता कॉलोनी, थाना आजाद चौक, रायपुर
गोपाल महेश्वरी (41), निवासी आमासिवनी, थाना विधानसभा, रायपुर
सुनील अग्रवाल (53), निवासी गोल चौक, डी.डी. नगर, थाना डी.डी. नगर, रायपुर
सभी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 207/25, धारा 3(2), छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस ऑपरेशन में निरीक्षक भावेश गौतम (थाना प्रभारी गंज), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट) सहित सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. केशव सिन्हा, विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विकास क्षत्रिय, तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रदीप राय, राजेश निषाद, अशोक राठौर और दिनेश वर्मा शामिल रहे।
निगरानी जारी रहेगी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी सघन निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। शहर के विभिन्न इलाकों में मुखबिर तैनात किए गए हैं और पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है, ताकि किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके।




