
रायपुर. राजधानी में पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कवरेज करने गए पत्रकार को मिल कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिसमे जन धारा के रिपोर्टर राघवेंद्र पाण्डे और कैमरामैन प्रथम गुप्ता से मारपीट किए और कैमरा को तोड़ दिए रिपोटर और कैमरामेन को गंभीर चोटें आई है.
जानकारी के अनुसार, घटना भावना नगर क्षेत्र की है जहां पत्रकार किसी व्यक्तिगत या समाचार संबंधी कार्य से मौजूद था। इसी दौरान बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण किसी खबर या मतभेद को लेकर हुई बहस थी, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठी।
पीड़ित पत्रकार ने खम्हारडीह थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम से जुड़े लोगों की सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं।




