रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को राजधानी रायपुर के राजातालाब क्षेत्र में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा RB परिवार रायपुर के सौजन्य से एवं राम भक्त सेना छत्तीसगढ़ प्रांत के तत्वावधान में सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा का शुभारंभ शुक्रवार शाम ठीक 6:00 बजे कैनाल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से हुआ। भव्य सजावट, झांकियों और भक्ति गीतों के साथ यात्रा ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण उत्पन्न कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया और हनुमानजी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजकों ने इसे सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।




