
रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले छह दिनों से एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के पहले से ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घड़ी चौक पर चल रहे अवैध गतिविधियों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। पुलिस की सख्त निगरानी और समय पर कार्रवाई के चलते इलाके में अपराधों पर नियंत्रण पाया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह कानून-व्यवस्था बनी रहेगी और असामाजिक तत्वों पर सख्ती जारी रहेगी।




