
रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके के एक बॉयज हॉस्टल में एयरगन से गोली चली है। गोलियों की गूंज से इलाके सनसनी फैली गई है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। मामलें में जानकारी देते हुए सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया है कि चंद्राकर नाम के एक युवक के पीठ में चोट लगी है।
मगर अभी ये स्पष्ट नहीं का जा सकता है कि गोली चली है तो कौन से गन से चली है या फिर हथियार क्या था जिससे पीड़ित को चोट लगी। मगर प्रत्याक्षियों ने बताया है कि सैनिक स्कूल नवोदय के बड़े टीचरों ने युवकों को समझाया मगर युवकों ने पार्टी करते रहे इसी बीच किसी के द्वारा विवाद के दौरान एयरगन से गोली चला दी। पुलिस मामलें में सही जांच कर रही है।




