रायपुर raipur news। शारदीय नवरात्रि पर रायपुर में कई जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पंडालों से लेकर होटल और मॉल तक… लोग पारंपरिक परिधान में गरबा-डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं राजकुमार कॉलेज के पास 25 लाख की लागत वाला दुर्गा पंडाल भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। Garba गुढ़ियारी के मारुति मंगलम भवन, अवध-पुरी मैदान, आशीर्वाद भवन अग्रसेन भवन समेत गुजराती समाज की तरफ से आयोजित गरबा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर पारंपरिक वेशभूषा में ही गरबा करने की इजाजत होती है। शहर में आयोजित गरबा आयोजन में रोजाना अलग-अलग कैटेगरी में प्राइस दिया जा रहा है। यूनिक थीम, पारंपरिक वेशभूषा बेस्ट कास्टयूम, बेस्ट कपल जैसे कैटेगरी में पुरस्कार दिया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
छत्तीसगढ़ पुलिस बल के लिए निकली बंपर भर्तीSeptember 11, 2024