Raipur. रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गोबरा नवापारा और सरस्वती नगर थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के महत्वपूर्ण दस्तावेजों, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार, लॉकअप, आवास आदि की जांच किया गया। थाने के अपराध व शिकायत आदि में विवेचकों को निर्देश दिया। साइबर अपराधों और नशे के खिलाफ कार्यवाही तेज करने का आदेश दिया और कहा कि पुलिस में अनुशासन का बहुत महत्व है और आमजन के साथ अच्छे संबंध रख उनकी समस्या का यथोचित निराकरण करें।
Related Articles
Check Also
Close
-
CG: 182 यात्री बसों में अनियमितता, 2 लाख से अधिक जुर्माने की वूसलीSeptember 10, 2024