छत्तीसगढ़

रायपुर में कल नालंदा परिसर में जा सकते है J.P नड्डा

Raipur. रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 26 सितंबर को दोपहर यहां पहुंचने के बाद नालंदा परिसर जा सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाएंगे। नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर आयेंगे। इसके उपरांत कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संगठन का महापर्व सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

बीजेपी BJP के सदस्यता अभियान के बीच नड्डा का रायपुर दौरा अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय और मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा संगठन के बड़े नेताओं से भी जेपी नड्डा की मुलाकात होनी है। दरअसल, जेपी नड्डा सत्ता और संगठन दोनों ही तरफ के नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि सदस्यता अभियान को लेकर वह सबके साथ अलग-अलग वन टू वन मीटिंग करेंगे. जो नेता अपना टारगेट पूरा कर चुके हैं उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा, इसके अलावा जिन नेताओं का टारगेट अब तक पूरा नहीं हुआ है, उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा. नड्डा राज्य के सभी अलग-अलग इलाकों के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा राजधानी रायपुर में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थापित नवनिर्मित प्रतिमाओं के शुभारंभ भी होना है. जिनका शुभारंभ नड्डा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button