भारत

CRIME BREAKING: महिला को कुल्हाड़ी से काटा, मामलें में जांच जारी

Sonbhadra: सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान गांव में बुधवार की शाम चचेरे देवर ने एक महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं को एक कमरे में बंद कर खुद की भी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, परिवार वालों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। वारदात की जानकारी पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी दुद्धी अमित कुमार ने भी घटना के बारे में जानकारी ली तथा प्रकरण को लेकर अनपरा पुलिस को जरूरी निर्देश दिए। बताते हैं कि संगीता यादव 30 वर्ष पत्नी रविशंकर बुधवार का जिउतिया का व्रत रखे हुए थी। इसी सिलसिले में वह बाजार से जरूरी सामग्री की खरीदारी कर लौटी थी। जैसे ही वह घर पहुंची, सूचना मिली कि उनका कोई रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है। बताते हैं कि उसी के सिलसिले में वह दोबारा घर से निकलकर आगे बढ़ी। वह मुश्किल से कुछ कदम आगे बढ़ी होगी कि तभी उसका चचेरा देवर करोड़पति यादव कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और पीछे से उसके गर्दन पर सीधे एक के बाद एक तीन वार कर डाले।

इससे, संगीता वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी और चंद मिनट तड़फड़ाने के साथ ही, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात के बाद, आरोपी भाभी के खून को अपने चेहरे पर पोतते हुए, अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जिस किसी की नजर इस वारदात पर पड़ी उसके रोंगटे खड़े गए। तत्काल मामले की जानकारी अनपरा पुलिस को दी गई। कुछ देर में ही मौके पर प्रभारी निरीक्ष़्ाक पंकज पांडेय के साथ ही, क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार पहुंच गए। घटना कैसे हुई, इसका कारण क्या था, इसके बारे में परिवार के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजा गया। ऐसा क्या हुआ था? जिसको लेकर चचेरे देवर ने अचानक से पीछे से आकर भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, इसको लेकर पुलिस देर शाम तक छानबीन में जुटी रही। बंद कमरे को खुलवाकर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया और उसे अनपरा थाने ले जाकर पूछताछ जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान गंव निवासी 30 वर्षीय संगीता यादव की उसके ही पट्टीदार करोड़पति यादव ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। आरोपी ने भी कुल्हाड़ी से वार कर खुदकुशी करने की कोशिश की है। अभी कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मौके पर है। आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button