
रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की गई है। रेंज पुलिस ने उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ देशभर में साइबर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के दौरान 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट कीट बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। म्यूल बैंक अकाउंट पर नियंत्रण चीनी नागरिकों के द्वारा APK के माध्यम से किया जाता था। आरोपियों ने लोगों को फर्जी वर-वधू की तस्वीर दिखाकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स जैसे www.erishtaa.com, www.jeevanjodi.com, www.royalrishtey.com के माध्यम से ठगी की।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार म्यूल बैंक अकाउंट धारक, संवर्धक, ब्रोकर और खाते उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
विवेचना में थाना डी डी नगर में HDFC बैंक में खुले 79 म्यूल बैंक अकाउंट और थाना आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक में खुले 17 म्यूल बैंक अकाउंट शामिल हैं। इन मामलों में धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 और 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
रेड ऑपरेशन के दौरान गोल चौक डगनिया में जीवन जोड़ी, रॉयल रिश्ते के नाम से बनाए गए फर्जी कार्यालय और कटोरा तालाब में ई रिश्ता के नाम से फर्जी कार्यालय में तलाशी ली गई। आरोपियों से पूछताछ और उनके मोबाइल व कंप्यूटर के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि म्यूल बैंक अकाउंट के लेन-देन के माध्यम से चीन नागरिकों के लिए मनी लाउंड्रिंग की जा रही थी। लेन-देन की रकम के अनुसार सभी को कमीशन मिलता था।
पुलिस ने बताया कि बैंक से लगातार ऐसे म्यूल अकाउंट की जानकारी मिल रही है, जिनमें बड़ी मात्रा में या असामान्य ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। पूछताछ में और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जो इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी और अवैध लेन-देन के लिए करते थे। पुलिस ने कहा कि प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वर्तमान में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- गजसिंघ सुना, पिता घनु सुना, उम्र 32 वर्ष, सूरदा, सिंधईकेला, बलांगीर, ओडिशा
- भिखु सचदेव, पिता मनसुख लाल, उम्र 32 वर्ष, भाटिया, कल्याणपुर, द्वारिका, गुजरात
- साहिल कौशिक, पिता शत्रुघ्न कौशिक, उम्र 23 वर्ष, काठाकोनी, तखतपुर, बिलासपुर
- हर्षित शर्मा, पिता स्वर्गीय संजय शर्मा, उम्र 18 वर्ष, अरविंद नगर, कटोरा तालाब, रायपुर




