भारत

चोर ने विधायक को भी नहीं छोड़ा, सरकारी आवास को बनाया निशाना

चोर ने विधायक को भी नहीं छोड़ा, सरकारी आवास को बनाया निशाना

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) से विधायक के सरकारी आवास में चोरी हो गई। हजरतगंज बटलर पैलेस आवास में घुसकर चोर टोटी उखाड़ ले गए। सरकारी आवास में निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वह परिवार संग आवास में नहीं रहते हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विधायक विनय वर्मा के मुताबिक, आवास कुछ पहले आवंटित हुआ है। जिसमें निर्माण कार्य हो रहा है। 31 अगस्त को लखनऊ में एक कार्यक्रम था। ऐसे में विनय वर्मा ने परिचित अनुराग को आवास भेजा था। जिसके पहुंचने पर पता चला कि टोटी समेत प्लंबिग का काफी सामान चोरी हो चुका है।

अनुराग मिश्रा ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी डालीबाग के पुलिसकर्मियों ने छानबीन की। मामले में पुलिस ने विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। विधायक विनय वर्मा ने शीघ्र दोषियों विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button