छत्तीसगढ़Top Newsभारत

रायपुर में 25.27 ग्राम हेरोईन के साथ दो सौदागर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 25.27 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना आमानाका की टीम ने मुखबीर की सूचना पर सुनियोजित छापेमारी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2026 को नया बायपास रोड, टाटीबंध रायपुर के पास मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG-25-L-6891 पर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन रखकर बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं राकेश कुमार (उर्फ आशीक सिख), उम्र 42 वर्ष, निवासी गुरहर साये, जिला फिरोजपुर पंजाब, और हरभजन सिंग, उम्र 40 वर्ष, निवासी वीर सावरकर नगर, रायपुर। तलाशी के दौरान राकेश कुमार के कब्जे से 15.32 ग्राम हेरोईन और हरभजन सिंग के कब्जे से 9.95 ग्राम हेरोईन बरामद हुआ। साथ ही उनके पास से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। बरामद कुल मादक पदार्थ की कीमत लगभग 2,67,700/- रुपये आंकी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशों में यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य नशे की तस्करी और अवैध बिक्री को रोकना है। इसके तहत समस्त पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और ए.सी.सी.यू. टीम मुखबीर द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर सतत निगरानी कर रहे हैं।

इस मामले में थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 17/26, धारा 21 (B) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी हरभजन सिंग के विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों में डर और हड़कंप मचा है।

“ऑपरेशन निश्चय” अभियान के तहत रायपुर पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों और उनके नेटवर्क की पहचान कर कार्यवाही कर रही है। इस सफलता से यह संदेश भी गया कि पुलिस न केवल बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार को रोकने के लिए तत्पर है, बल्कि अपराधियों के विरुद्ध सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित कर रही है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि भविष्य में भी इस अभियान को और व्यापक और प्रभावी बनाया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राकेश कुमार पिता तुला उर्फ आशीक सिख, उम्र 42 वर्ष, निवासी गुरहर साये, जिला फिरोजपुर पंजाब।
  2. हरभजन सिंग पिता रतन सिंग औलक, उम्र 40 वर्ष, निवासी वीर सावरकर नगर, ईडब्ल्यूएस 699, राम जनकी मंदिर के पास, थाना कबीर नगर रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button